नए साल में आम आदमी को जहां एक तरफ खुशियों का आगाज हैं तो वहीँ महंगाई का जोरदार झटका भी लगने वाला हैं। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने कपड़ा और जूते (clothes and shoes) जैसे तैयार माल पर गुड एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। खबरों के अनुसार, 1 जनवरी 2022 से कपड़े व् जूते-चप्पल खरीदने से लेकर ऑनलाइन खाना मंगवाना भी आम आदमी को महंगा पड़ने वाला हैं। 1 जनवरी से रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगी। इससे रेडीमेड गारमेंट्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी। रेडीमेड के व्यापार से जुड़े व्यापारी जीएसटी में इजाफा किए जाने का विरोध कर रहे हैं क्योंकि कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी में इजाफा होने से रिटेल कारोबार बुरी तरह से प्रभावित होगा। इतना ही नहीं, ऑनलाइन खाना मंगवाना भी 1 जनवरी से महंगा होने वाला हैं। ग्राहकों को अगले महीने से अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। क्योंकि नए साल में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato App) और स्विगी (Swiggy App) से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर टैक्स का भी भुगतान करना होगा।
बता दें कि 1 जनवरी 2022 से फूड डिलीवरी ऐप्स पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगने वाला हैं। हालांकि, यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं होगा क्योंकि यह स्पष्ट किया जा चुका है कि सरकार यह टैक्स ग्राहकों से नहीं, बल्कि ऐप कंपनियों से वसूलेगी। लेकिन ऐप कंपनियां किसी न किसी तरीके से अपने टैक्स की भरपाई ग्राहकों से ही करेंगी।ऐसे में 1 जनवरी 2022 से रोजमर्रा की चीज़ों पर महंगाई का असर पड़ने वाला हैं।साथ ही, ऐप के माध्यम से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना ग्राहकों के लिए कहीं न कहीं महंगा पड़ सकता है।
Be First to Comment