Press "Enter" to skip to content

कांस 2024 में इस भोजपुरी स्टार ने रचा इतिहास, रेड कारपेट पर चलकर बढ़ाया मान

सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू पहले ऐसे भोजपुरी कलाकार बन गए हैं, जिन्हें विश्व प्रसिद्ध कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर चलने का मौका मिला है. कांस के रेड कारपेट पर प्रदीप पांडेय चिंटू अलग अंदाज में नजर आएं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पहली बार हुआ ऐसा, Cannes फिल्म फेस्टिवल में दिखा भोजपुरी हीरो का जलवा, कौन है ये एक्टर? - pradeep pandey chintu create history become first bhojpuri actor walks in Cannes 2024 Video

चिंटू ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “रेड कार्पेट पर, 77वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कान्स. ये सिर्फ़ मैं नहीं, बल्कि मेरे साथ पूरा भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा, पूरा भोजपुरी सिनेमा परिवार, भोजपुरी का सम्मान कांस के रेड कारपेट कर खड़ा है. जहां खड़ा होना विश्व के सभी कलाकारों का सपना होता है, उस रेड कारपेट पर आज आपके आशीर्वाद और दुआ से मुझे चलने का मौका मिला.”

 

प्रदीप पांडेय चिंटू की आगामी फिल्म “अग्निसाक्षी” का पोस्टर और ट्रेलर का लॉन्चिंग भी इस फिल्म फेस्टीवल में किया गया. 16 मई को इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी फिल्म फेस्टीवल में की गई।

भोजपुरी फिल्म “अग्निसाक्षी” के निर्माता राज कुमार आर पांडेय हैं. वहीं चिंटू के साथ इस फिल्म में अक्षरा सिंह भी नजर आने वाली हैं, जिससे इसकी काफी चर्चा हो रही है.

 

“पांडे जी का बेटा हूं” गाने से चर्चित होने वाले प्रदीप पांडेय चिंटू के नाम भोजपूरी में कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।  विगत वर्ष लगातार 5 फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी इन्हें मिल चुका है. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच पर भोजपुरी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *