मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के सरैयागंज टावर स्थित मारवाड़ी व्यायामशाला में महिला दिवस के उपलक्ष में मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राष्ट्रीय कार्यक्रम “नारी नवनीता” के अंतर्गत महिलाओं को प्रदत्त कानूनी संरक्षण एवं उनके अधिकार से अवगत कराने के लिए एडवोकेट सिमरन तुलस्यान के साथ महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।
तेरी आवाज़ सिसकियों में दबी ना रह जाये,
तलाश ख़ुद को,कहीं तू भीड़ में ना खो जाये,
साथ है जब क़ानून का संरक्षण-
नारी अपने अधिकारों से वंचित ना रह जाये।
इसी सोच को जागरूक करने के लिए एडवोकेट सिमरन ने महिलाओं को समानता के सिद्धांत, हिंसा से मुक्ति सिद्धांत, समान वेतन अधिकार, समान रोजगार के अवसर अधिकार, स्वास्थ्य सेवा के समान अवसर, स्वतंत्रता एवं गोपनीयता के अधिकार एवं अन्य अधिकरों के बारे में अवगत कराया।
साथ ही, एडवोकेट सिमरन एवं महिलाओं के बीच अपनी परेशानियों और समस्याओं के बारे में सवाल जवाब का सेशन भी किया गया। वहीं अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने एडवोकेट सिमरन तुलस्यान को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा की एक छोटी सी कोशिश हैं समाज में महिलाओं को उनके कानूनी संरक्षण एवं अधिकार के प्रति जागरूक करने की।
इसी के साथ महिला दिवस पर ज्ञानदीप के बच्चों और उनकी माताओं के साथ विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता बच्चों एवं महिलाओं को सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, सौरभी नाथानी, लक्ष्मी नाथानी, नई चेतना अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजिका नीतू तुलस्यान, गरिमा अग्रवाल, बिंदु माखड़िया, राखी खेतान, पूजा खेतान, एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
Be First to Comment