मधुबनी : घूसखोर दारोगा और थाने के मुंशी को निगरानी की टीम ने शुक्रवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना ले गयी।
मामला जिले के देवधा थाने का है। बताया जाता है कि मारपीट के एक मामले में थाने में दर्ज एफआईआर के सिलसिले में थाना क्षेत्र के ऋषिकेस कुमार से अनुसंधान के लिए 30 हजार घूस मांगने की शिकायत निगरानी से की गयी थी।
शिकायत के बाद निगरानी टीम के नेतृत्वर्ता डीएसपी एसके मौर्य की टीम में शामिल डीएसपी अरुणोदय पांडेय ,डीएसपी राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी, श्याम बाबू प्रसाद, ऋषिकेस सिंह और सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार सहित 13 सदस्यों ने छानबीन की।
इसके बाद शुक्रवार की सुबह ही जाल बिछा दिया गया। इसी दौरान चाय की दुकान पर रुपए देने की बात हुई। रुपये देने के समय थाना के दारोगा सुभाष चन्द्र राम और मुंसी का काम करने वाले रामप्रीत पासवान को निगरानी की टीम ने रेंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Be First to Comment