मोतिहारी : कोरोना की दूसरी लहर की समाप्ति के बाद एक बार फिर से बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। यही वजह है कि अब बाजार में व्यवसाय को रफ्तार देने के ख्याल से बैंक भी आगे आने लगे हैं।
इसी को लेकर गुरुवार को मोतिहारीं में कई बैंकों ने मिलकर शहर के एमएस कॉलेज में मेगा लोन कैंप का आयोजन किया। इस दौरान लोगों के बीच 125 करोड़ रुपये के ऋण बांटे गये।
आपको बता दें कि मेगा क्रेडिट आउटरिच अभियान के तहत बैंकों की ओर से शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक सहित 20 बैंकों ने हिस्सा लिया।
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर दर्जनों बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान डीएम के हाथों से ही लगभग 125 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया।
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि कोरोना के बाद व्यवसाय पर बड़ा बुरा असर पड़ा था। ऐसी स्थिति में बैंकों का इस तरह का ऋण वितरण करना काफी सराहनीय कार्य होगा। उन्होंने आशा जतायी कि ऋण वितरण से बाजार के व्यवसाय में काफी मदद मिलेगी।
Be First to Comment