छपरा : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता राज्यसभा सांसद सुशील मोदी जेपी जयंती के अवसर पर छपरा पहुंचे और सदर अस्पताल छपरा में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री को कोविडकाल में त्वरित इंतज़ाम के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हवाई जहाज और पानी के जहाज से विश्व भर से देश के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स फंड से देशभर में 1222 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की। इसमें से 62 बिहार के प्रत्येक जिलों में लगाये गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरे लहर में इन प्लांट से निर्बाध ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी और अन्य सामान्य मरीजों को भी पाइप द्वारा ऑक्सीजन दिया जा सकेगा।
राजद में मचे घमासान पर सुशील मोदी ने कहा कि यह तो ट्रेलर है। अभी पूरी फिल्म बाकी है, जिस तरह से सत्ता के लिए बाप, बेटा और भाई भाई में खूनखराबा हुआ है, उसी तरह राजद में भी यह सब हो रहा है।
बिहार के विधानसभा उपचुनाव में लालू प्रसाद की सक्रियता को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि लालू में अब पहले वाली बात नहीं रह गई है। वह इतिहास बन चुके हैं। पिछले कई चुनावों में उन्होंने प्रचार किया, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। कुछ सीटों पर सिमटकर रह गए थे। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा सीटों पर एनडीए भारी मतों से जीतेगा।
Be First to Comment