Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर : दूसरे चरण के लिए मतगणना शुरू, 3888 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

समस्तीपुर जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में जिले समस्तीपुर, ताजपुर व पूसा प्रखंड के जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच के 1194 पदों के लिए 3888 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को होगा।

मतगणना के लिए शहर से सटे मोरदीवा आईटीआई कॉलेज में सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती शुरू हो गई। मतगणना को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बताया जाता है कि दिन के 11 बजे के बाद से परिणाम आना शुरू हो जाएगा।

मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिना पास के मतगणना केंद्र में किसी की भी इंट्री नहीं दी जा रही है।

जानकारी अनुसार समस्तीपुर में 14 मुखिया पद के लिए सबसे ज्यादा 99 प्रत्याशी मैदान में हैं। वही पूसा के 13 मुखिया के लिए 83 व ताजपुर के 12 मुखिया के लिए 74 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।


पहले चरण में जिला परिषद के 7 पद के लिए 56 प्रत्याशी, पंचायत समिति के 56 पद के लिए 330 प्रत्याशी, सरपंच के 39 पद के लिए 203 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 526 पद के लिए 2166 व पंच के 526 पद के लिए 877 प्रत्याशी के भाग्य के फैसला होगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *