समस्तीपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय नगर परिषद कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के मौके पर सफल टीकाकरण के लिए कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया।
उन्होंने समस्तीपुर के लोगों को टीकाकरण महाअभियान में बढ़-चढ़कर शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। लोगों से अपील की जो लोग अभी वैक्सीन से वंचित हैं वो टीका जरूर लगवा लें। इसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने भाजपा के जिला कार्यालय में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
श्री राय ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर भाजपा कार्यालय में आयोजित रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम बनने और फिर देश के प्रधानमंत्री तक के सफर और उनके अब तक के कार्यकाल में उन्होंने सिर्फ देश हित में ही कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि रोजी रोजगार से देश को आत्मनिर्भर बनाने और देश के मान को विश्व के पटल पर परिलक्षित किया है। आज उसी का नतीजा है कि हर देशवासी के दिल में उनके प्रति प्रेम और सम्मान है।
उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर कोरोना टीका महाअभियान को लेकर विपक्षी पार्टियों के द्वारा उठाए जा रहे सवाल के जवाब में कहा कि पहले तो ये लोग अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे थे कि यह भाजपा का टीका है, यह नरेंद्र मोदी का टीका है। लेकिन, अब विपक्ष के लोग भी शरमाये अंदाज में खुद भी टीका ले रहे है। उनकीइस अफवाह से लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों का पीएम मोदी के ऊपर विश्वास और भरोसा है। इसी का नतीजा है कि आज 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन के कार्य हुए ।
Be First to Comment