छपरा जिले में सांसद कोटे के एंबुलेंस में शराब मिलने के मामले पर जन अधिकार पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। गुरुवार को राजधानी पटना में जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका विरोध जताया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि ये एंबुलेंस सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के कोटे से खरीदी गयी थी। सांसद ने कहा भी था सारे एंबुलेंस उनकी निगरानी में चलते हैं। इनकी स्पीड का भी ये पता रखते हैं। वाहन कहां रूकते हैं और कहां आते-जाते हैं, जीपीएस के माध्यम से इन पर भी नजर रखी जाती है।
ऐसे में इस एंबुलेंस से शराब कैसे ढोयी जा रही थी। अब ये तो सांसद, डीएम और सिविल सर्जन ही जानते होंगे। ऐसे में उन्होंने इन तीनों को बर्खास्त करने की मांग की है।
राघवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि छपरा के सांसद, डीएम और सिविल सर्जन को जब तक बर्खास्त नहीं किया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
Be First to Comment