बिहार के कई मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के छात्रों ने मोर्चा खोल रखा है। सोमवार को दरभंगा में भी एमबीबीएस 2019 बैच के छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएमसीएच की सेवा से खुद को अलग कर लिया।
छात्रों के इस आंदोलन के कारण डीएमसीएच पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी जगहों से पहुंचे मरीजों को तो और भी परेशान होना पड़ा।
जूनियर मेडिकल छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन और हाथ में बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मामला एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के रिजल्ट से जुड़ा है। परीक्षा की कॉपी ठीक से जांच नहीं की गई है और ज्यादातर छात्रों को फेल कर दिया गया है।
बहेड़ी से इलाज करवाने आये मरीज सुरेंद्र ठाकुर ने नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हम दूर से आये हैं। यहां आने के बाद पता चला कि उनका इलाज नहीं हो पाएगा। गरीब आदमी हैं, अब कहां जाएं। उन्होंने कहा कि किराया भी फालतू में खर्च हो गया।
Be First to Comment