Press "Enter" to skip to content

मोतीहारी : रेलवे स्टैंडिंग कमिटी ने सुगौली-हाजीपुर रेल लाईन का निर्माण जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

सांसद व रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में रेलवे संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दल मोतिहारी पहुंचा।सांसदो का दल जिला के पिपराकोठी स्थित आईसीएआर के सभागार में सांसदो को सम्मानित किया गया।

संसदीय दल ने रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।जिसमें सुगौली-हाजीपुर रेललाईन निर्माण में हो रही देरी के कारणों की विस्तार से जानकारी ली।साथ हीं सुगौली-हाजीपुर रेल लाईन का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया गया है।

बैठक में बापूधाम रेलवे स्टेशन के विकास और सौंदर्यीकरण का ब्लूप्रिंट तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है।रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दल देश के कई जगहों का दौरा करते हुए मोतिहारी पहुंचे है।

उन्होंने बताया कि पिपराकोठी में रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई है।जिस बैठक में महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों के विकास पर चर्चा हुई और उन स्थलों को रेल रुट से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया।जिसपर सहमति बनी।

दरअसल, रेलवे संसदीय स्थायी समिति का 12 सदस्यीय दल मंगलवार को मोतिहारी पहुंचा।मोतिहारी में महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों को रेलवे लाईन से जोड़ने को लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

बैठक में बापूधाम मोतिहारी से चकिया के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशन और हॉल्ट के विकास व सौंदर्यीकरण पर चर्चा हुई।साथ हीं केसरिया को रेलवे लाईन से जोड़ने का काम आगामी 2024 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया।

रेलवे संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दल में सभी राजनीतिक पार्टियों के राज्य सभा और लोकसभा के सांसद हैं।जिनका दौरा मोतिहारी में होने से जिला समेत राज्य के विभिन्न लंबित व नई रेल परियोजनाओं को गति मिलने की आशा जगी है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EAST CHAMPARANMore posts in EAST CHAMPARAN »
More from MOTIHARIMore posts in MOTIHARI »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *