समस्तीपुर। सर्पदंश के बाद इलाज में लापरवाही से मौ’त का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल पर श’व रखकर हं’गामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बताया जा रहा है कि रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में देर रात एक 35 वर्षीय युवक को सांप काटने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन युवक की मौ’त हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर श’व के साथ अनुमंडल अस्पताल के गेट के पर जमकर हंगामा कर नारेबाजी की।
इसकी सूचना मिलते ही रोसड़ा वीडियो अनुरंजन कुमार के द्वारा पहल कर मृतक व्यक्ति के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। साथ ही जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि गोविंदपुर गांव के 35 वर्षीय संजीत कुमार को शनिवार देर रात विषैले सांप ने काट लिया, जिसके बाद गांव के लोगों ने युवक को अनुमंडल अस्पताल लाया गया।
वहीं इलाज के दौरान डॉक्टरों के द्वारा ठीक से दवा नहीं दिया गया और काफी स्थिति खराब होने के बाद रेफर कर दिया गया। जहां दलसिंहसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही युवक का समुचित इलाज नहीं हो पाया।
जिसके कारण युवक की मौत हो गई। लापरवाही बरतने वाले दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे। काफी हंगामा और नारेबाजी के बाद रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार के निर्देश पर रोसड़ा वीडियो अनुरंजन कुमार ने पहल करते हुए मृतक युवक के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
Be First to Comment