खबर सहरसा से है, जहां पतरघट ओपी क्षेत्र की किशनपुर पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी पोखर में बुधवार को पानी में अज्ञात महिला व बच्ची की ला‘श मिली। इसकी खबर फैैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चौर में पशु के लिए चारा लाने गये लोगों ने महिला व बच्ची का श‘व पानी के ऊपर जलकुंभी के बीच देखा। इसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गयी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गयी।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पतरघट ओपी पुलिस की दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों श‘वों को बाहर निकाला। पुलिस दोनों की ह¹त्या कर श‘व को यहां फेंकने की आशंका जताई है। दोनों श‘वों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Be First to Comment