तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार की शाम धरती कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई।

भूकंप के झटके शाम 6:50 बजे महसूस किए गए हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने जानमाल के किसी नुकसान की खबर से इनकार किया है।


इस बीच करीमनगर शहर के कई इलाकों में भी शाम करीब 6:47 बजे लोगों ने कुछ सेकंड के लिए हल्के झटके महसूस किए। कुछ निवासियों ने दावा किया कि धरती तेज आवाज के साथ हिली और उस समय शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही थी।


करीमनगर के एक अधिकारी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी होने से इनकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि राज्य के निर्मल और मंचेरियल जिलों के कुछ हिस्सों में भी हल्के झटके महसूस किए गए।


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।


Be First to Comment