खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत फुटबॉल मैच की शुरुआत हो गयी. पहले दिन सुबह सात बजे यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा एवं बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम बेगूसराय में महिला के ग्रुप ए टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया.

इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष, नगर विधायक कुंदन कुमार, नगर निगम महापौर पिंकी देवी एवं अन्य द्वारा सर्वप्रथम बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम पहुंच कर वहां खेल रही दोनों टीमों की खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उत्साह वर्धन किया गया एवं राष्ट्र गान के साथ खेल की शुरुआत की गयी.


बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम बेगूसराय में महिला की तमिलनाडु एवं बिहार के टीम में कांटे का मुकाबला हुआ. जिसमें तमिलनाडु की टीम ने बिहार की टीम को एक गोल से हरा दिया. तमिलनाडु की टीम द्वारा 2 गोल दागे गये, जवाब में बिहार की टीम की तरफ से एक गोल दागे गये.


तमिलनाडु की ओर से आर प्रेमा ने दो गोल दागे, जबकि बिहार की ओर से निक्की कुमारी ने एक गोल किया. इसके बाद खेल मंत्री, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य द्वारा यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में पहुंच कर महिला के ग्रुप ए की खेल रही दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया.


यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा में झारखंड एवं राजस्थान के बीच ग्रुप ए का खेला गया मैच यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा में झारखंड एवं राजस्थान के बीच ग्रुप ए का मैच खेला गया. जिसमें झारखंड की महिला टीम ने राजस्थान को एकतरफा हरा दिया. झारखंड की टीम की तरफ से कुल सात गोल दागे गये.


जवाब में राजस्थान की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. झारखंड की तरफ से रीना कुमारी द्वारा चार गोल, बबीता कुमारी द्वारा तीन गोल एवं सब्टिच्यूट की तौर पर आयी रीना टप्पो ने एक गोल किया. राजस्थान की टीम खाता भी नहीं खोल सकी.
Be First to Comment