बिहार के बदले राजनैतिक परिदृश्य के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव बिहार आ रहे हैं। बुधवार यानी 31 अगस्त को बिहार आने का प्रोग्राम है। बिहार दौरे में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों नेताओं के बीच देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी।
तेलंगाना प्रशासन ने मुख्यमंत्री के बिहार आने की जानकारी राज्य सरकार को दी है। उनका विधिवत टूर कार्यक्रम आज मंगलवार को आ सकता है।
जानकारी के अनुसार तेलंगाना के सीएम बुधवार सुबह हैदराबाद से पटना के लिए रवाना होंगे। तेलंगाना सरकार द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। वहीं तेलंगाना में 12 कामगारों की मौ’त मामले में तेलंगाना सरकार उनके परिजनों को भी सहायता राशि देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेलंगाना के सीएम सहायता राशि सौंपेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार तेलंगानाना सीएम चंद्रशेखर राव नीतीश कुमार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। भोजन के दौरान ही दोनों नेताओं के बीच राजनैतिक मुद्दों पर बात होगी। जदयू- बीजेपी के अलग होने के बाद चंद्रशेखर राव का नीतीश कुमार के साथ लंच का यह प्रोग्राम सियासी है।
सूत्रों के अनुसार चंद्रशेखर राव के दौरे पर बीजेपी की पैनी नजर है। कई नेताओं को इस मुलाकात के दौरान होने वाले कार्यक्रमों का ब्योरा जुटाने के लिए लगाया गया है।
बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने का मन बना लिया है। उन्हें सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसी के तहत वे बिहार से बाहर भी जाने वाले हैं। ताजा हालात में उनकी मुलाकात चंद्रशेखर राव से हो रही है। ताजा हालात में दोनों नेताओं की यह मुलाकात सियासत के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है।
Be First to Comment