Press "Enter" to skip to content

निःशुल्क जांच के भी मोटी रकम चुका रहे मरीज! सदर अस्पताल बना दलालों का अड्डा

वैशाली: वैशाली जिले के हाजीपुर का जिला सदर अस्पताल हाजीपुर से एक नया मामला सामने आया है। अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल, सदर अस्पताल में होने वाले फ्री जांच के भी मरीज को मोटी रकम चुकानी पड़ती हैं। सदर अस्पताल हाजीपुर दलाली का अड्डा बना गया है।

हाजीपुर सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था की खुली पोल, मरीज को कुर्सी पर चढ़ाई गई  स्लाइन, patients-are-not-getting-beds-in-hajipur-sadar-hospital-in-vaishali

दरअसल, जिला सदर अस्पताल में मरीज के हर तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध है, उसके बाद भी सरकारी अस्पताल में मरीज की जांच नहीं किए जाते हैं. इसका फायदा उठाकर बाहर के पैथोलॉजी वाले अस्पताल परिसर में आकर मोटी रकम जांच के नाम पर उगाही कर लेते हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब एक मरीज ने सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद से शिकायत की।

वहीं, अस्पताल के सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद को दलाली का पूरा खेल जब पता चला तो खुद जांच करने अस्पताल परिसर पहुंचे। उनसे एक मरीज ने बताया कि हमसे जांच के लिए 300 रुपए लिए गए हैं, उसके बाद उन्होंने अन्य कर्मचारियों को फटकार लगाई. साथ ही कहा कि जांच कर वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नजदीकी थाने में एफआईर दर्ज कराया जाएगा। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग का आदेश है कि मरीज की जांच अस्पताल के परिसर के अंदर किसी भी तरीके का जांच बाहरी लैब वाले नहीं कर सकते. अगर ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *