कटिहार : जिले में जीविका की महिलाओं कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद धड़ाम से गिर पड़े। उनके साथ उनके बॉडीगार्ड समेत छह लोग गिर गये। दरअसल, घटना उनके मंच पर चढ़ने के दौरान हुई। मंच की सीढ़ी ही टूट गयी।
घटना मंगलवार शाम की है। कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड में बैंक ऑफ बड़ौदा की कुरेठा शाखा की ओर से देर शाम ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें डिप्टी सीएम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं लगी। लेकिन, सवाल उठता है कि ऐसे कार्यक्रम में आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई। मंच की सीढ़ी मजबूत नहीं बनाई गई थी या क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे, ये जांच का विषय है।
सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य और देश के विकास में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। 100 जीविका दीदियों के बीच सामूहिक रूप से स्वीकृत पांच करोड़ की राशि की पहली किश्त के रूप में एक करोड़ रुपए का सिंबॉलिक चेक वितरित किया गया।
उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों ने पूरे राज्य में बेहतर काम किया है। बैंक की ओर से वितरित ऋण को समय पर चुकता कर न सिर्फ आगे बढ़ रही हैं, बल्कि ऐसे समूह राज्य एवं देश के विकास में सहयोग भी कर रहे हैं। इसलिए ऐसे समूह को प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है।
मौके पर प्राणपुर विधायक निशा सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष लकखी महतो, ॲट शंकर कुमार झा, कुरेठा के शाखा प्रबंधक शेखर सिन्हा, जीविका के ऊढट मृत्युंजय कुमार ज्ञानी सहित स्थानीय ग्रामीण एवं जीविका दीदी उपस्थित थे।
Be First to Comment