समस्तीपुर : रोसरा अनुमंडल के रोसरा और हसनपुर प्रखंडों पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के तहत मतदान चल रहा है। पंचायत चुनाव को लेकर सुबह से ही सभी केंद्रों पर लोग उत्साह के साथ मतदान करते देखे जा रहे हैं।
खासकर महिला मतदाता काफी उत्साह के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतार में खड़ी होकर अपना मतदान कर रही हैं। रोसरा प्रखंड के मोतीपुर आंगनवाड़ी केंद्र 15 -16 मतदान केंद्र पर लकवा ग्रस्त और पेशाब थैली लगे होने के बावजूद भी अपने परिजनों के सहारे मतदान करने पहुंचे हुए थे, जहां मतदान कर्मियों ने उन्हें मतदान कराने में काफी सहयोग किया।
इधर दिव्यांग मतदाताओं के लिए कहीं भी कोई वाहन की सुविधा नहीं होने के कारण इस तरह के बीमार मतदाता अपने परिजनोंे के सहारे ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
कतार में खड़ी महिला मतदाताओं ने बताया कि मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं। सब काम छोड़ कर पहले मतदान कर रही हैं।
इधर, सभी मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रोसरा अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार, रोसरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर खुद पुलिस बल के साथ सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण करते नजर आए।
दोनों अधिकारियों ने केंद्र पर उपस्थित पुलिस बल को सख्ती के साथ निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने का निर्देश दिया। बता दें कि रोसरा और हसनपुर प्रखंड के कुल 482 मतदान केंद्र पर आज पांचवें चरण का पंचायत चुनाव हो रहा है। सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया होगी।
इसके लिए रोसरा की 15 पंचायतों में 199 और हसनपुर की 20 पंचायतों में 283 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निष्पक्ष चुनाव को लेकर रोसरा में 102 व हसनपुर में 104 पेट्रोलिंग पार्टी के साथ-साथ पोलिंग पार्टी को लगाया गया है।
Be First to Comment