गोपालगंज : जिले के भोरे प्रखंड के जागीरदारी बगहवां गांव निवासी किसान ब्रजेन्द्र पांडेय के सुपुत्र सुमित कुमार पांडेय के आईएएस बनकर पहली बार गांव पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
सुमित के दिल्ली से ट्रेन से भाटपाररानी स्टेशन पहुंचने से पूर्व ही हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी ढोल, नगाड़ा, बैंड-बाजे और फूल माला के साथ स्टेशन परिसर में पहुंच चुके थे। दिल्ली से चली ट्रेन जिसमें सुमित सवार थे, जैसे ही भाटपाररानी स्टेशन पर रुकी, हजारों की संख्या में लोगों ने सुमित पांडेय जिंदाबाद के नारे लगा कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान सुमित पांडेय जिंदाबाद के नारों से स्टेशन परिसर गूंज उठा। स्टेशन से सुमित को लेकर गाड़ियों का काफिला भींगारी बाजार के रास्ते पैतृक गांव जागीरदारी बगहवां पहुंचा, जहां महिलाओं ने भी अपने जिले के लाल का स्वागत किया।
बता दें कि सुमित इससे पूर्व 2019 में भी यूपीएससी में चयनित हुए थे। लेकिन, इसमें उन्हें आईआरएस श्रेणी मिली थी। भारतीय राजस्व विभाग में वे असिस्टेंट कमिश्नर बनाए गये थे। लेकिन, उनका सपना आईएएस बनना था।
परिवार की विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते हुए उन्होंने फिर से यूपीएससी की तैयारी शुरू की। इसके बाद यूपीएससी परीक्षा 2020 के परिणाम में अच्छे अंको के साथ सफलता हासिल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए।
स्वागत समारोह में सुमित के पिता समाजसेवी ब्रजेन्द्र पांडेय, बड़े भाई मैनेजर अमित कुमार पांडेय, उच्च विद्यालय किलपुर के शिक्षक दुर्गेश पांडेय सहित हजारों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Be First to Comment