बगहा : भारत-नेपाल के बीच बॉर्डर से कोरोना के कारण बंद आवागमन को फिर से शुरू करने की नेपाल सरकार की पहल की जदयू विधायक ने सराहना की है। हालांकि, नेपाल सरकार के आदेश के बाद भी फिलहाल बॉर्डर पर आवाजाही बंद है।
हालांकि, भारतीय सीमा की सुरक्षा में जुटी एसएसबी के वरीय पदाधिकारी का आदेश नहीं मिलने का हवाला देकर अभी किसी भी आवाजाही की इजाजत नहीं दे हैं।
इधर, वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर नेपाल के साथ एसएसबी के पदाधिकारियों की बैठक कर इस पर मंथन चल रहा है। यहां से जल्द आवागमन चालू होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कहा है कि भारतीय सीमा से जल्द से जल्द आवागमन शुरू कराने का प्रयास जारी है। इसके लिए डीएम से वार्ता की गई है। आगे की प्रक्रिया चल रही है।
Be First to Comment