मुजफ्फरपुर समेत सूबे में 20 लाख 87 हजार 63 बच्चों के नामांकन रद्द किए गए हैं। सूबे में पहली से 12वीं कक्षा तक के ये बच्चे जांच में लगातार अनुपस्थित पाए गए हैं। मुजफ्फरपुर समेत चार जिलों में सबसे अधिक नामांकन रद्द किए गए हैं। 9वीं से 12वीं में दो लाख से अधिक बच्चों का सूबे में नाम काटा गया है। इन बच्चों के मैट्रिक, इंटर परीक्षा में शामिल होने पर ग्रहण लग गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इसे लेकर सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिया है। जिला समेत राज्य के विद्यालयों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी विद्यालय से लगातार अनुपस्थित पाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों की सूची विभाग की ओर से जारी की गई है। जिन विद्यार्थियों का नामांकन रद्द किया गया है, उनमें से कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या 2,66,564 है। इनकी मैट्रिक, इंटर परीक्षा में शामिल होने पर संशय है।
उत्तर बिहार के जिलों में नामांकन रद्द की स्थिति
जिला नामांकित बच्चे नामांकन रद्द
- मुजफ्फरपुर 1011579 100286
- वैशाली 690828 104189
- प.चम्पारण 815681 123638
- पू.चम्पारण 1176978 140752
- मधुबनी 942126 80578
- दरभंगा 778806 87073
- सीतामढ़ी 804463 81647
- शिवहर 163653 20206
शिक्षा विभाग के निदेशक ने निर्देश दिया है कि जिन विद्यार्थियों का नामांकन रद्द किया जा चुका है, उन्हें जिलावार चिह्नित करते हुए वर्ष 2024 की वार्षिक माध्यमिक- इन्टरमीडिएट परीक्षा के लिए ली जाने वाली सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं किया जाए, साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को वार्षिक माध्यमिक-इन्टरमीडिएट परीक्षा में शामिल नहीं करने की भी कार्रवाई हो।
आपको बता दें इससे पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर आदेश जारी किया था कि स्कूलों से 3 दिन गायब रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को पहले नोटिस दिया जाएगा। वहीं लगातार 15 दिनों तक लगातार गायब रहने पर बच्चों का नामांकन रद्द किया जाएगा। साथ ही छात्रों की ट्रैकिंग की भी बात कही थी।
Be First to Comment