बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जुडा गांव से शुक्रवार को एक युवक का क्ष’त-विक्ष’त श’व बरामद किया गया। मृ’तक की पहचान जुडा गांव निवासी 21 वर्षीय वाल्मीकि यादव के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद व भैरोगंज थानाध्यक्ष रामउदय राम ने घट’नास्थल पर जांच की। मृ’तक के पिता सुरेश यादव ने पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही रामाधार यादव, दीपक यादव, रामायण यादव, वंशी यादव, रूदल यादव, मुलायम यादव, गोलू यादव व तीन अज्ञात पर पुत्र की ह’त्या का आरो’प लगाया है।
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार, वाल्मीकि यादव गुरुवार की शाम छह बजे जुडा कुट्टी पर हो रहे यज्ञ को देखने गया गया था। जब वह रात 10 बजे तक घर नहीं लौटा तो वे होशिला यादव व रामधनी यादव के साथ खोजने निकले। भैरोगंज-जुड़ा रोड पर जैसे ही पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग मेरे पुत्र को रोड के किनारे पटक कर चा’कू से गो’द रहे थे। रामाधार यादव चाकू से उसका गला रे’त रहा था। मृ’तक के पिता ने बताया कि जब हमने शोर किया तो सभी भाग गए। मेरे सामने ही पुत्र ने दम तोड़ दिया।
एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि अबतक की जांच में यह बात सामने आई है कि बीते साल होली पर हुए विवा’द में वाल्मीकि को कुछ युवकों ने जा’न से मा’रने की धम’की दी थी। आशंका है कि उसी वि’वाद से नाराज होकर इस ह’त्याकांड को अंजाम दिया गया। आरो’पी रामाधार यादव व दीपक यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक के पिता सुरेश यादव के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Be First to Comment