बगहा: बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू है। राज्य में कहीं भी शरा’ब’ पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। लेकिन, इसके बाबजूद आए दिन इस कानून के उलंघन का मामला निकल कर सामने आता रहता है। अब बगहा से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। जो इस कानून की पोल खोल रही है।
दरअसल, बगहा के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने जमकर हंगामा किया है। इसकी वजह को यात्री नहीं बल्कि वहां का बुकिंग क्लर्क बताया जा रहा है। जो शरा’ब के न’शे में धु’त अर्ध’नग्न अवस्था में बुकिंग हाउस में सोया हुआ था। जिससे यात्रियों को काफी परेशनी हुई और कई लोगों को बिना टिकट के ही अपना सफर तय करना पड़ा। अब इस पुरे घट’ना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो के मुताबिक, हरिनगर रेलवे स्टेशन पर एक टिकट बुकिंग क्लर्क का न’शे में धु’त्त होकर ड्यूटी कर रहा है। यह न तो सही तरीके से किसी टिकट काट रहा और न ही अपनी जगह पर ठीक तरीके से बैठ ही पा रहा है। जिसके कारण यात्री बिना टिकट यात्रा करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि हरिनगर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टिकट बुकिंग क्लर्क रौशन सिंह न’शे की हालत में अर्धनग्न अवस्था में ड्यूटी कर रहा था। यात्रियों के शोर मचाने के बाद भी बुकिंग क्लर्क ठीक ढंग से काम पर नहीं कर पा रहा है।
इधर, जब बुकिंग क्लर्क वापस नहीं लौटा तो वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो की वायरल हो गया। इस रेलवे स्टेशन पर सुबह ही टिकट बुकिंग काउन्टर पर सैकड़ों यात्री गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का टिकट लेने के लिए कतार में खड़े रहे, लेकिन ड्यूटी पर उपस्थित बुकिंग क्लर्क रौशन सिंह न’शे में धु’त्त होकर सोता रहा। इस लापरवाही के कारण घंटों यात्री परेशान रहे। अब यात्रियों ने रेल प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Be First to Comment