पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ पर पूरा बिहार छठमय हो गया है. शहर के मोहल्लों, गांव की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक में छठी मईया के गीत गूंज रहे हैं. इन सब से दूर सभी मनोकामना पूर्ण करने वाले इस पर्व में बिहार की जेलों में भी छठ के गीत गाए जा रहे हैं। जेलों का माहौल भी भक्तिमय हो गया है. बिहार के विभिन्न जेलों में बंद कई कैदी भी सूर्य उपासना के व्रत श्रद्धापूर्वक कर रहे हैं. इसके लिए जेल प्रशासन ने भी खास तैयारी की है।
पटना के बेउर जेल में महिला और पुरुष सहित 70 बंदी छठ पूजा कर रहे हैं। मौके पर जेल प्रशासन ने सभी छठ व्रतियों के लिये पूरी तैयारी की है. जेल में मौजूद छठ व्रतियों को पूजा सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. मंगलवार को छठ व्रत के पहले दिन नहाय – जेल को लेकर सभी कैदियों को प्रसाद के रूप में कद्दू-चावल दिया जाएगा. इसके अलावा खरना के रोज भी कारा प्रशासन बंदियों को प्रसाद उपलब्ध कराएगा. कुल 13 महिलाएं और 57 पुरुष बंदी छठ व्रत करेंगे।
Be First to Comment