काठमांडू. बाझांग में मंगलवार दोपहर भूकंप का झटका महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप मापन एवं अनुसंधान केंद्र के मुताबिक, बझांग के तालकोट इलाके में दोपहर 2:40 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. केंद्र के भूकंप विज्ञानी मुकुंद भट्टराई ने बहराखारी को बताया कि यह कोई आफ्टरशॉक नहीं बल्कि नया भूकंप है.
बझांग में 26 मिनट के भीतर दो बड़े भूकंप आए, जिससे काठमांडू तक हिल गया। उनके मुताबिक उसी इलाके में एक और झटका मापा गया है. उन्होंने कहा कि इसकी भयावहता निर्धारित करने का काम किया जा रहा है.
दिल्ली में बझांग भूकंप के झटके, भारतीय मीडिया का कहना- काफी देर तक हिला
Be First to Comment