बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. उन्हें पुलिस का खौफ भी नहीं रहा. इस बीच मुजफ्फरपुर से मामला सामने आया है जहां, 11 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की गई.

आरोपी ने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर बच्ची को ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया. हत्या की नियत से उसका गला भी काटा. इसके बाद बच्ची को अधमरा स्थिति में पोखर के किनारे छोड़ दिया. इसके बाद बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. वह कुछ बोल तक नहीं पा रही है. उसने अपनी मां को इशारे में पूरी घटना बताई.



इधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया गया कि, आरोपी का नाम रोहित सहनी (30 वर्ष) है, जो कुढ़नी थाना क्षेत्र के हरपुल बलरा का रहने वाला है. वह एक मछली व्यवसाई है.



बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान वहां पर मछली बेचने वाला आरोपी रोहित पहुंचा. गलती से बच्ची मछली बेचने वाले के साइकिल में सट गई. इसके बाद आरोपी, बच्ची वहां से बहला-फुसलाकर करीब 1 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले गया.



वहीं, उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद हत्या की नियत से बच्ची का गला काटा और उसका पेट भी चीर दिया. फिर, बच्ची को वहीं, अधमरा स्थिति में छोड़ कर भाग निकला.

Be First to Comment