MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : स्विप कोषांग मुजफ्फरपुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज जिला परिषद भवन में (छत पर) ‘हॉ’ट बैलून उड़ा’न, मुजफ्फरपुर करेगा मतदान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एयर बैलून को आसमान में संस्थापित किया गया। संस्थापित बड़े गुब्बारे पर मतदाता जागरू’कता से संबंधित स्लोगन उके’रे गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा एयर बैलून और दो दर्जन से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सैकड़ों की संख्या में एक साथ बैलून (गुब्बारे) आसमान में उ’ड़ाए गए। शहर के आम जनता को अपने मताधि’कार का प्रयो’ग करने का सं’देश देता हुआ गुब्बारा लोगों के लिए आक’र्षण का केंद्र बना हुआ है। एक ही साथ आसमान में उ’ड़ते हुए सैकड़ों गुब्बारे ने न केवल कार्यक्रम की शोभा को ब’ढ़ा रहे हैं बल्कि लोकतं’त्र के महापर्व में लोगों की सहभा’गिता सुनि’श्चित करने का संदे’श भी दे रहे हैं।
मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोरो’ना काल में स्विप कोषांग द्वारा मतदाता जागरू’कता को लेकर किए जा रहे कार्य प्रशं’सनीय है। उन्होंने उम्मी’द की कि 3 नवंबर और 7 नवंबर को बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सुर’क्षित मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर पु’ख्ता व्य’वस्था सुनि’श्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनि’श्चित हो इस प्रयास के तहत स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाता जाग’रूकता हेतु जिले के सभी प्रखंडो, गांव और टोला स्तर पर लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मतदान हमारा कर्त्त’व्य है, सुर’क्षित मतदान के लिए 3 नवंबर और 7 नवंबर को सभी यो’ग्य मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर आए और अपने मताधि’कार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभा’गिता सुनि’श्चित करें.
कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता -सह-नोडल पदाधिकारी स्विप को’षांग ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी, सहायक निदेशक बाल संर’क्षण इकाई मुजफ्फरपुर उदय कुमार झा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्रामीण मंजू सिंह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सलाम अंसारी के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
Be First to Comment