बांग्लादेश के हिंदू धर्मगुरु एवं इस्कॉन सदस्य स्वामी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हैं जिसे लेकर भारत में भी इस गिरफ्तारी का विरोध किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के हिन्दू वाहिनी के नेता आचार्य चंद्र किशोर परासर ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाई हैं। जहां उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों के अधिकारों को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग किया कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर स्वामी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करें। मौके पर ललन कुमार झा, संजय कुमार, सहित अन्य उपस्थित रहे।
Be First to Comment