PATNA : बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर दिया है। कोरोना संक्र’मण के कारण इस बार सूबे में कोई मे’ला नहीं लगेगा। इसके अलावा लाउड स्पीकर के इस्तमाल पर भी रो’क लगा दिया गया है। पंडाल का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जा सकता। सामूहिक प्रसाद वित’रण पर भी रोक रहेगी। इस संबंध में गृह विभाग ने दिशा-निर्दे’श जारी किया है।
गृह विभाग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, रेंज DIG, सभी जिलों के DM, सभी जिलों के SP- SSP और रेल SP को जारी निर्देश कहा है कि दुर्गापूजा का आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घरों में ही किया जायेगा. मंदिरों में पूजा पंडाल या मंडप का निर्माण किसी विशे’ष थीम पर नहीं किया जाएगा. गरबा डांडिया रामलीला के अलावा किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं होगा. इसके अलावा ला’उड स्पीकर के इस्तमाल पर भी रो’क लगा दी गई है.
नीतीश सरकार के इस निर्दे’श में यह भी कहा गया है कि रावण दह’न का कार्यक्रम सार्वज’निक स्थान पर आयो’जित नहीं होगा. ऐसा करने पर भी’ड़ ज’मा होने की आशं’का है. साथ ही सार्वज’निक स्थानों पर फेस मा’स्क का प्रयोग तथा सामाजिक दू’री न्यूनतम 6 फीट का अनुपा’लन करना आव’श्यक होगा. उक्त दिशा निर्दे’शों का उलं’घन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आप’दा प्रवंधन अधिनि’यम की धा’रा 51-60 के प्रावधानों के अतिरिक्त भादवि की धारा 188 एवं अन्य सुसं’गत धाराओं के तहत कानू’नी का’रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर दुर्गापूजा के दौरान पंडाल निर्माण पर रो’क लगने से राजधानी के टेंट कारोबारियों को मायूस होना पड़ा है। पूजा पंडाल नहीं बनने से पंडाल व्यवसायियों को लाखों रुपये का नुक’सान उठाना होगा। शहर के पूजा पंडालों के निर्माण से टेंट पंडाल व्यवसाय को काफी आमदनी होती रही है। पूजा पंडाल की तैयारियां पंडाल निर्माता छह महीने पहले ही शुरू कर देते थे। इस बार भी पूजा पंडाल व्यवसायी फरवरी और मार्च में ही खरीदारी में अपनी पूं’जी फं’सा चुके थे। इस वर्ष पंडाल नहीं बनने से लगभग दस हजार टेंट, पंडाल व्यवसायियों को नुक’सान उठाना पड़ेगा।
दुर्गापूजा के दौरान बनने वाले थीम बेस्ड पंडाल का निर्माण लगभग दो महीने पहले से शुरू हो जाता था। इसमें बड़ी संख्या में पंडाल निर्माता मजदूर और कारीगरों को रोजगार मिलता था। लेकिन पंडाल पर रोक लगने से बड़ी संख्या में लोगों को पूजा उत्सव के मौके पर रोज’गार नहीं मिल सकेगा। लगन फेल होने के बाद पूजा पंडाल निर्माण से टेंट, पंडाल निर्माताओं को काफी आ’स थी। पंडाल निर्माता इसके लिए महीनो पहले से तैयारी कर रहे थे। पंडाल निर्माण पर रो’क से पंडाल व्यवसाय में पहले से चल रही आर्थिक मंदी को दूर करने में कोई मदद नहीं मिलेगी।
Be First to Comment