Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘अभी तो ट्रेलर हैं…..’

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पीएम ने हजारों करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। 10 वंदे भारत ट्रेनों में से दो ट्रेनों की सौगात बिहार को मिली है।

PM Narendra Modi flagged off 10 new Vande Bharat trains from Ahmedabad  Speech Top updates | पीएम मोदी ने अहमदाबाद से दिखाई 10 नई वंदे भारत ट्रेनों  हरी झंडी, बोले- '10 साल

दरअसल, प्रधानमंत्री ने आज दो वंदे भारत ट्रेनों समेत रेलवे की कई योजनाओं की सौगात बिहार को दी है। इन दोनों ट्रेनों का परिचालन पटना से लखनऊ और पटना से कटिहार के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी तक किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम नीतीश कुमार के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

10 new Vande Bharat trains pm modi flags off from Ahmedabad - देश को एक साथ 10  वंदे भारत का तोहफा, यूपी-बिहार से दिल्ली और झारखंड तक को फायदा; पूरी लिस्ट,  गुजरात न्यूज

वहीं पटना जंक्शन पर बीजेपी नेताओं ने पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, राज्यसभा सदस्य शंभू शरण पटेल, रेल जीएम तरुण प्रकाश, विधायक नितिन नवीन समेत अन्य नेता मौजूद रहे। यह ट्रेन पटना से रवाना होकर अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ तक जाएगी। जिससे रामलला के दर्शन करना यात्रियों को सरल हो जाएगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, अभी तो और आगे जाना है। रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GUJARATMore posts in GUJARAT »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *