Press "Enter" to skip to content

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मिलेगी सौगात

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार को केंद्र सरकार की तरफ से एक और बड़ी सैगात मिलने जा रही है। बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है। आगामी 6 मार्च को पीएम मोदी बेतिया से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। यह ट्रेन पटना से कटिहार और किशनगंज के रास्ते पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी तक चलाई जाएगी।

बिहार-झारखंड के इस रूट पर चल सकती है वंदे भारत एक्‍सप्रेस, स्‍पीड लिमिट  बढ़ाने की है तैयारी - Vande Bharat Express may be run on DDU Gaya  Pradhankhanta rail section at Delhi

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 मार्च को बेतिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिहार समेत देशभर को करीब 19 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी कार्यक्रम से वे पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।

 

फिलहाल पटना से रांची और हावड़ा के बीच दो जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह पटना से चलने वाली यह तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इससे पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि इस ट्रेन का परिचालन साल के अंत तक किया जाएगा लेकिन अब इसी महीने से इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद सीमांचल के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *