बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने अभिनय से लेकर राजनीति तक अपनी खास पहचान बनाई है। हेमा हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। इसी बीच अब उनको लेकर एक और खबर सामने आ रही है। हेमा मालिनी रामलला प्राण प्रतिष्ठा के 22 दिन बाद फिर से अयोध्या पहुंची हैं। उन्होंने रामलला के दर्शन किए और आज वह राग सेवा करेंगी।
हेमा मालिनी ने एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहने हुए डांस की मुद्रा करती नजर आ रही है। इस तस्वीर में हेमा के चेहरे पर इस भव्य जगह पर होने की चमक साफ नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ हेमा मालिनी ने कैप्शन में जानकारी दी है वो आज अयोध्या में राग सेवा करेंगी।
इस तस्वीर के साथ हेमा मालिनी ने लिखा, “परिवार के साथ अब अयोध्या में हूं और रामलला के दिव्य दर्शन का आनंद ले रही हूं। मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं, खासकर जब मैं राम लला के लिए मंदिर में अपनी राग सेवा करूंगी। कई प्रतिष्ठित कलाकार पहले ही यहां प्रदर्शन कर चुके हैं और कई अन्य कतार में हैं। यह एक दिव्य बुलावा है।”
आपको बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी, 2024 को आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई नामी हस्तियों ने शिरकत की थी। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री से भी तमाम सितारे अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, आलिया भट्ट- रणबीर कपूर, राम चरण – उपासना, रजनीकांत, टाइगर श्रॉफ-जैकी श्रॉफ-आयशा श्रॉफ, रणदीप हुड्डा – लिन लैशराम, कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना पहुंचे थे।
Be First to Comment