Press "Enter" to skip to content

दरभंगा से अयोध्या धाम के लिए चलेगी अमृत भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

पटना: अयोध्या धाम के रास्ते दरभंगा और आनंद विहार के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन होगा। 30 दिसंबर को अयोध्या धाम जं. से दरभंगा के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा तथा एक जनवरी से दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन दरभंगा और आनंद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन परिचालित की जायेगी।

दरभंगा से अयोध्या के लिए चलेगी Amrit Bharat Express, बिहार के इन स्टेशनों  से गुजरेगी पहली भगवा ट्रेन - Amrit Bharat Express to run from Darbhanga to  Ayodhya will pass through these

दरभंगा से यह सोमवार एवं गुरुवार को तथा आनंद विहार से मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी। एक जनवरी से दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से शाम तीन बजे खुलकर रात 02.30 बजे अयोध्या धाम आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन शाम 3.10 बजे खुलकर रात में 01.10 बजे अयोध्या धाम रुकते हुए दिन 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण श्रेणी के नौ कोच एवं एसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन 30 दिसंबर को अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वंदे भारत की तरह ये ट्रेन भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगी। दरभंगा से खुलने के बाद ये ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर स्टेशन पर रुककर रात 2:30 बजे अयोध्या स्टेशन पहुंचेगी।  बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। यह ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलाई जाएगी। इसका रूट दरभंगा से आनंद विहार के लिए होगा।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *