पटना: अयोध्या धाम के रास्ते दरभंगा और आनंद विहार के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन होगा। 30 दिसंबर को अयोध्या धाम जं. से दरभंगा के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा तथा एक जनवरी से दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन दरभंगा और आनंद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन परिचालित की जायेगी।
दरभंगा से यह सोमवार एवं गुरुवार को तथा आनंद विहार से मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी। एक जनवरी से दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से शाम तीन बजे खुलकर रात 02.30 बजे अयोध्या धाम आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन शाम 3.10 बजे खुलकर रात में 01.10 बजे अयोध्या धाम रुकते हुए दिन 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण श्रेणी के नौ कोच एवं एसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।
अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन 30 दिसंबर को अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वंदे भारत की तरह ये ट्रेन भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगी। दरभंगा से खुलने के बाद ये ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर स्टेशन पर रुककर रात 2:30 बजे अयोध्या स्टेशन पहुंचेगी। बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। यह ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलाई जाएगी। इसका रूट दरभंगा से आनंद विहार के लिए होगा।
Be First to Comment