Press "Enter" to skip to content

दीपावली से पहले बिहार में दूषित हुई हवा, रेड जोन में मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: बिहार में मानसून की विदाई के साथ ही धुंध और हल्की ठंड का आगमन हो गया है। लेकिन इसी के साथ राज्य के कई जिलों की हवा भी प्रदूषित हो गई है। दिवाली से पहले ही हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार 23 अक्टूबर सुबह 8 बजे के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक मुजफ्फरपुर सर्वाधिक प्रदूषित शहर है।

मुजफ्फरपुर में प्रदूषण ग्राफ में कोई कमी नहीं, ओरेंज जोन में पहुंचा शहर -  Muzaffarpur pollution: There is no reduction in the pollution graph in  Muzaffarpur, the city reached the Orange Zone

मुजफ्फरपुर में बीते 24 घंटे में एक्यूआई का मीटर 300 के पार चला गया। और रेड जोन में पहुंच गया। सबसे बुरा हाल एमआईटी/दाउदपुर कोठी इलाके का रहा। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को सुबह 8 बजे मुजफ्फरपुर के दाउद कोठी इलाके में एक्यूआई  218 दर्ज किया गया। वहीं राजधानी पटना का एक्यूआई 193, पूर्णिया का 240 दर्ज किया गया।  हालांकि सुबह आसमान साफ होने की वजह से प्रदूषण कम हुआ और एक्यूआई भी नीचे आ गया।ये हाल तब है जब अभी दिवाली 15 दिन दूर है। आशंका जताई जा रही है कि दिवाली के बाद बिहार के जिलों में एक्यूआई का लेवल और भी बढ़ सकता है। और कई शहरों की हवा जहरीली हो सकती है। ठंड बढ़ने के साथ-साथ धुंध और वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *