मुजफ्फरपुर: बिहार में मानसून की विदाई के साथ ही धुंध और हल्की ठंड का आगमन हो गया है। लेकिन इसी के साथ राज्य के कई जिलों की हवा भी प्रदूषित हो गई है। दिवाली से पहले ही हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार 23 अक्टूबर सुबह 8 बजे के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक मुजफ्फरपुर सर्वाधिक प्रदूषित शहर है।
मुजफ्फरपुर में बीते 24 घंटे में एक्यूआई का मीटर 300 के पार चला गया। और रेड जोन में पहुंच गया। सबसे बुरा हाल एमआईटी/दाउदपुर कोठी इलाके का रहा। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को सुबह 8 बजे मुजफ्फरपुर के दाउद कोठी इलाके में एक्यूआई 218 दर्ज किया गया। वहीं राजधानी पटना का एक्यूआई 193, पूर्णिया का 240 दर्ज किया गया। हालांकि सुबह आसमान साफ होने की वजह से प्रदूषण कम हुआ और एक्यूआई भी नीचे आ गया।ये हाल तब है जब अभी दिवाली 15 दिन दूर है। आशंका जताई जा रही है कि दिवाली के बाद बिहार के जिलों में एक्यूआई का लेवल और भी बढ़ सकता है। और कई शहरों की हवा जहरीली हो सकती है। ठंड बढ़ने के साथ-साथ धुंध और वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है।
Be First to Comment