Press "Enter" to skip to content

शिक्षक भर्ती पर तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, कहा- हम इवेंट के पीएम नहीं, जो कहते हैं वो करते हैं

पटना: बिहार में बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की घोषणा कर दी गई है। पहले चरण में 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की परीक्षाएं हो चुकी हैं। इस बीच दूसरे चरण के लिए 70 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की बहाली  ऐलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला किया है। तेजस्वी ने कहा है कि प्रदेश में लगातार नौकरियां दी जा रही हैं। इसी बहाने उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है।

Recruitment exam of 40 thousand 506 head teachers on December 22, there  will be negative marking | 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 22  दिसंबर को, निगेटिव मार्किंग भी होगी - Dainik ...

उन्होंने कहा है कि बिहार में दूसरे चरण के शिक्षकों की बहाली जल्द होने वाली है। पहले चरण में एक लाख सत्तर हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन हो चुका है। अपने पोस्ट में उन्होंने शिक्षा विभाग का नोटिफिकेशन भी जोड़ा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि हम लोग इवेंट के पीएम नहीं हैं बल्कि जो कहते हैं उसे धरातल पर उतारते हैं।  तेजस्वी यादव ने अपने अंदाज में पीएम का फुलफॉर्म भी बताया है।

बीते 20 सितंबर को नीतीश सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई। उस बैठक में फिर से 69,692 शिक्षकों की भर्ती पर मुहर लगाई गई। क्लास  6 से 12 तक कुल 69 हजार 692 शिक्षक पदों के सृजन किए गए हैं। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त नियमावली 2023 के तहत शिक्षक की नियुक्ति हो रही है। इसमें  प्लस टू में कुल 31 हजार 982, हाई स्कूल में 18,830 और मध्य विधायक में 18 हजार 880 शिक्षकों के पदों का सृजन हुआ।  बिहार लोक सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा कराकर शिक्षक नियुक्त करेगा जिसका चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार को निशान पर लिया।

बिहार की महागठबंधन सरकार द्वारा इन दिनों सरकारी नौकरी पर समारोह का आयोजन किया जाता है। सरकार की ओर से पिछले दिनों कई बार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के आयोजन किए गए । इस पर बीजेपी हमेशा सवाल उठाती रही। बीजेपी का कहना है कि एनडीए की सरकार में जो बहालियां हुईं उन्हें बुलाकर भी नियुक्ति पत्र बांटे गए। वाहवाही लूटने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *