Press "Enter" to skip to content

बिना सीट बेल्ट कार चढ़े नीतीश कुमार तो बीजेपी बोली- सीएम का चालान भी काटे बिहार पुलिस

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वो टाटा सफारी कार की अगली सीट पर बिना सीट बेल्ट लगाए बैठे नजर आ रहे हैं। ट्रैफिक कानून के मुताबिक कार की अगली दोनों सीट पर बैठे ड्राइवर और पैसेंजर के लिए सफर के दौरान सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बिहार पुलिस से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश का चालान करने की मांग की है। बीजेपी ने कहा है कि या तो मुख्यमंत्री आम लोगों से माफी मांग लें या फिर पुलिस सीएम का चालान करके बिहार के लोगों को बड़ा संदेश दे।

मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा – BeforePrint News |  Hyperlocal News Hindi

नीतीश कुमार ने रविवार को गंगा के बढ़ते जलस्तर का पटना के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण किया था। उस निरीक्षण का 2 मिनट 15 सेकेंड लंबा वीडियो विभाग ने पोस्ट किया। इस वीडियो में 2 मिनट के बाद मुख्यमंत्री टाटा सफारी की सवारी करते दिखते हैं और उसी में यह दिखता है कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा है। आम तौर पर नीतीश कुमार कार की सवारी करते वक्त सीट बेल्ट लगाए ही नजर आते हैं लेकिन इस वीडियो में उनके सीट बेल्ट ना लगाने के मुद्दे को बीजेपी ने लगे हाथ लपक लिया है।

 

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है- “नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और गृह मंत्री भी हैं लेकिन उनका व्यवहार राजा की तरह है। नीतीश जी बिहार की अंधेर नगरी के चौपट राजा हैं। ऐसा राजा जो अहंकार में चूर है। बिहार की जनता नीतीश कुमार से ऊब चुकी है। सीएम नीतीश जनता को प्रेरित करने की बजाय कानून तोड़कर कौन सा आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। नीतीश कुमार में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो कानून का उल्लंघन करने के लिए बिहार की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लें। या फिर अगर बिहार में पुलिस-प्रशासन की नैतिकता बची हो तो जनता द्वारा ट्रैफिक रूल्स वायलेशन में तय फाइन सीएम नीतीश कुमार से भी वसूल करके बिहारवासियों को बड़ा संदेश दें।” बीजेपी के ही दूसरे प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान कटने की चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस का कैमरा जिसका चाहता है, उसका चालान काटता है लेकिन सीएम का चालान नहीं काटता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *