बिहार: अक्टूबर से त्योहारों का मौसम शुरू हो जाएगा। अक्टूबर के अंतिम में दशहरा है तो नवंबर में दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा। इसे लेकर अभी से ही बिहार से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जाने वाली ट्रेनों की टिकटें बुक होनी शुरू हो गई हैं। यही नहीं, अक्टूबर में महानगरों एवं अन्य राज्यों से बिहार आने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग है। जबकि नवंबर में यहां से अन्य राज्यों में जाने के लिए टिकट नहीं मिल रहे हैं।
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से दुर्गापूजा की शुरुआत होगी। इसे लेकर आनंद विहार से भागलपुर आने वाली डाउन 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस में 12 से 22 अक्टूबर तक स्लीपर क्लास में वेटिंग है। इसके बाद 1 से 18 नवंबर तक लंबी वेटिंग है। यही हालत नई दिल्ली से भागलपुर होते हुए डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की भी है। डाउन ट्रेनों में भी अक्टूबर से नवंबर तक लंबी वेटिंग लिस्ट है।
इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल से भागलपुर आने वाली एलटीटी एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से ही वेटिंग है। फिर भागलपुर से जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में 23 से 27 नवंबर तक लंबी वेटिंग है। ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में भी स्लीपर क्लास के टिकट 30 नवंबर तक नहीं मिल रहे हैं। यही हाल मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस की है। इस ट्रेन में भी 23 से 29 नंवबर तक टिकटों की लंबी वेटिंग है। मालदा डिवीजन के एक रेल अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी तो लोगों को आगे राहत होगी।
Be First to Comment