Press "Enter" to skip to content

डेंगू से निपटने का मंत्र: 10 सप्ताह, 10 बजे और 10 मिनट, जानें क्या है मायने

बिहार: 10 सप्ताह, 10 बजे और सिर्फ 10 मिनट…. यह नारा स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। दरअसल डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से हर रविवार 10 सप्ताह तक 10 बजे केवल 10 मिनट तक अपने घरों की साफ-सफाई का अनुरोध किया है। विभाग ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे अपने घरों में पानी जमने नहीं दें, ताकि डेंगू के मच्छर न पनपें।

Hindustan Special Mantra to deal with dengue 10 weeks 10 hours and 10  minutes know what it means - हिन्दुस्तान स्पेशल: डेंगू से निपटने का मंत्र, 10  सप्ताह, 10 बजे और 10 मिनट, जानें क्या है ...

राज्य में पिछले वर्ष डेंगू के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।  पिछले वर्ष राज्य में डेंगू भयानक रूप ले लिया था। खासकर पटना शहरी क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप काफी अधिक था। डेंगू एडिस एजिप्ट मच्छर के काटने से होता है ‌और इसका प्रजनन साफ और स्थिर पानी में होता है। प्रायः देखा गया है कि शहरी क्षेत्रों में गर्मी के मौसम के बाद लोग कूलर को बाहर निकाल देते हैं‌ और उनमें जलजमाव हो जाता है। गमलों को भी बरसात में बाहर छोड़ देने पर उनमें भी जलजमाव हो जाता है।

स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिले में डेंगू से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करें। साथ ही राज्य के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के लिए 10 सप्ताह तक सुबह 10 बजे से सिर्फ 10 मिनट तक प्रत्येक रविवार को घर के सभी सदस्यों के साथ घर के आसपास की साफ-सफाई करें। जहां थोड़ा भी जलजमाव की संभावना हो, उसे तत्काल दूर करें। लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि घरों के आसपास कहीं भी पानी न जमने दें। कहीं गड्ढा हो तो उसे जहां तक संभव हो भर दें। और यदि तब भी जलजमाव हो तब किरासन तेल का छिड़काव करें।

नगर निगम, नगरपालिका अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही फॉगिंग में सहयोग करें। सुबह और शाम को फुल बांह की कमीज और फूलपैंट अथवा पायजामा पहनें और झाड़ियों अथवा छोटे पौधों के पास नहीं टहलें। बारिश के बाद डेंगू के होने की संभावना ज्यादा है। विभाग ने राज्य के प्रत्येक जिले से जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, एक चिकित्सा पदाधिकारी, प्रत्येक मेडिकल कॉलेज से दो-दो चिकित्सक शिक्षकों को डेंगू एवं चिकनगुनिया के नियंत्रण को प्रशिक्षण दिया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों से कुल 85 चिकित्सकों ने भाग लिया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *