Press "Enter" to skip to content

दरभंगा मेडिकल कालेज को लेकर सुशील मोदी ने साधा तेजस्वी पर निशाना, कहा-राहुल गांधी की तरह…

दरभंगा: मानसून की बारिश की वजह से दरभंगा मेडिकल कालेज पानी भर गया है, जिस वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि  गरीबों के मसीहा होने का नाटक करने वालों को बिहार की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है और वो विदेशों में छुट्टियां मना रहे हैं.

दरभंगा मेडिकल कालेज को लेकर सुशील मोदी ने साधा तेजस्वी पर निशाना, कहा-राहुल गांधी की तरह...

सुशील मोदी ने साधा तेजस्वी यादव पर निशाना

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दो दिन की बरसात से शहरी इलाके में लोग जल-जमाव झेल रहे हैं, दरभंगा मेडिकल कालेज बंद कर दिया गया, मरीज नाव से अस्पताल पहुँच रहे हैं और डिप्टी सीएम तथा कई विभागों के मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एक महीने से विदेश में राहुल गांधी की तरह छुट्टियाँ मना रहे हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि गरीबों के मसीहा होने का नाटक करने वालों को बिहार की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है. वे विदेश से ट्वीट कर रहे हैं और अब सीधे 10 जुलाई को विधान सभा सत्र के समय सदन में प्रकट होंगे.

उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव डीफैक्टो मुख्यमंत्री हैं, इसलिए नीतीश कुमार किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. वे मंत्री -अफसर टकराव के मूकदर्शक बने हुए हैं. सुशील मोदी ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभागीय अवर सचिव एक-दूसरे को औकात बताने पर तुले हैं. मंत्री के आप्त सचिव को शिक्षा विभाग में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई और उनकी डाक्ट्रेट डिग्री पर सवाल उठा दिये गए.

उन्होंने कहा कि इतने अपमान के बाद तो शिक्षा मंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. सुशील मोदी ने कहा कि पथ निर्माण और स्वास्थ्य जैसे बड़े विभाग तेजस्वी यादव से सँभल नहीं रहे हैं. उनकी एक मात्र योग्यता लालू-राबड़ी का पुत्र होना है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *