जमुई: ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घट’ना के शि’कार हुए घा’यल लोगों की मौत का सिलसिला अब भी जारी है. इस दर्दनाक हा’दसे के 27 दिनों बाद एक और युवक जिंदगी की जंग हार गया. मृ’तक जमुई का रहने वाला था. मृ’तक की पहचान जमुई सदर प्रखंड के कल्याणपुर निवासी सागर राम के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. उसका उड़ीसा के कटक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. मनीष 2 जून को चेन्नई जाने के लिए घर से निकला था और उसने हावड़ा से कोरोमंडल एक्सप्रेस पकड़ी थी. इसी दौरान बालासोर ट्रेन हादसे में वह घायल हो गया था.
उड़ीसा के कटक मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज किया जा रहा था, जहां गुरुवार (29 जून) को उसने आखिरी सांस ली. कटक से श’व जमुई लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं युवक की मौ’त की खबर आने के बाद परिजनों में को’हराम मच गया है. मनीष की पत्नी वीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने पति की मौ’त की खबर सुनकर सदमे में है और पछाड़ खाकर गिर रही है. वही उसके दो बच्चे आर्यन कुमार और मनीषा कुमारी का भी रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों ने बताया कि मनीष का श’व एंबुलेंस के जरिये जमुई लाया जा रहा है, और संभवत आज वह जमुई पहुंचेगा, जिसके बाद उसका अंतिम सं’स्कार किया जाएगा. बता दें कि मनीष अपने दो भाइयों में बड़ा था और उसकी शादी चार साल पहले वीना कुमारी के साथ हुई थी. वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौ’त के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. बता दें कि बालासोर ट्रेन हाद’से में जमुई के आधा दर्जन लोगों की मौ’त हो गयी थी. कई लोग ‘घा’यल हो गए थे.
इससे पहले बिहार के रहने वाले प्रकाश राम की मौ’त हो गई थी. उसका कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सर्जरी वार्ड में चल रहा था. अस्पताल प्रशासन ने बताया था कि उसके बाएं पैर का एक हिस्सा घुटने के नीचे काट दिया गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों बाद उसकी हालत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि उनके सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई थी.
Be First to Comment