Press "Enter" to skip to content

बिहार में फलों की बहार; आम, लीची और जामुन से बाजार हुए गुलजार, जानें फलों के दाम

बिहार: बिहार में  बाजार मौसमी फलों से भर गये हैं। सभी शहरों के चौक-चौराहों से लेकर मंडियों तक में आम की धमक देखने को मिल रही है। इसके साथ लीची और जामुन भी लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। राजधानी पटना के बाजार समिति मुसल्लहपुर और मीठापुर फल मंडी में आम के छह सौ से ज्यादा पिकअप रोज पहुंच रहे हैं। राजधानी में आम 60 रुपये से लेकर 160 रुपये के बीच बिक रही है।

बिहार में फलों की बहार; आम, लीची और जामुन से बाजार हुए गुलजार, जानें फलों के दाम

बाजार समिति में सबसे ज्यादा 200 पिकअप से ज्यादा आम की आवक भागलपुर से मालदह की हो रही है। मालदह आम भागलपुर के अलावा उड़ीसा के भुवनेश्वर और झारखंड के गोड्डा से भी पटना पहुंच रहा है। इसके अलावा पटना के बाजार में भागलपुर का जर्दालु, बम्बइयां, बीजू, बेतिया का मिठुआ (जर्दा) आम की खूब बिक्री हो रही है। वहीं अगले कुछ दिनों में बाजार में शुकुल सहित अन्य कई प्रकार के आम धड़ल्ले से बिक रहे हैं।

भागलपुर में होने वाले जर्दालु आम को बिहार के सरकारी विभागों की ओर से देश के कई हिस्सों में भेजा जाता है। पटना फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद बताते हैं कि देश में लगभग 200 प्रकार के आम में से पटना में 20 किस्में आती हैं। अगले कुछ दिनों में आचार के लिए उपयोग किए जाने वाले शुकुल आम की खेप भी राजधानी के बाजार में पहुंचने वाली है।

गर्मी से सूख रही लीची 

बाजार में मुजफ्फरपुर और नवगछिया की लीची की आवक तेज है। मुजफ्फरपुर की शाही लीची गर्मी के कारण खराब हो रही है। बारिश नहीं होने के कारण लीची में मिठास कम है। बावजूद इसके पटना के बाजार में 100 पिकअप से ज्यादा लीची की खपत रोज है। बाजार समिति के थोक व्यापारी जयप्रकाश वर्मा बताते हैं कि पटना के बाजार में पांच से छह पिकअप रोज बंगाल की लीची पहुंच रही है। 10 जून के बाद बाजार में चाइना लीची भी मिलने की उम्मीद है।

पटना में फलों की कीमतें

फल थोक मूल्य खुदरा मूल्य

  • मालदा आम (उड़ीसा) 60-90 120-160
  • मालदा (गोड्डा) 40-60 70- 110
  • जर्दालु 40-70 90- 110
  • बम्बइयां 30-40 60-70
  • बीजू 10-15 25-40
  • जर्दा (बेतिया) 40-60 70-90
  • शाही लीची 50-80 80-110
  • बंगाल लीची 80-100 130-150
  • जामुन 160-240 240-320

(नोट फलों की कीमत रुपये/किग्रा में)

झारखंड से पहुंचने लगा जामुन

राजधानी में जामुन की खेप भी पहुंचने लगी है। पटना में जामुन झारखंड और बिहार के किशनगंज से पहुंचता है। तेज गर्मी और बारिश की कमी से अभी तक जामुन का आकार छोटा है। बारिश होने के बाद इसकी आवक बढ़ेगी। पटना के बाजार में जामुन फिलहाल 40 रुपये से 60 रुपये पाव बिक रहा है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from FoodMore posts in Food »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *