Press "Enter" to skip to content

झारखंड से मुंगेर हो रही थी विदेशी श’राब की डिलीवरी, जमुई पुलिस ने बीच में ही पकड़ा

जमुई:  बिहार की जमुई पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब बीती रात लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरवा मोड़ के समीप पिकअप वाहन में लदे भारी मात्रा में विदेशी शरा’ब को जब्त किया गया. पुलिस ने पिकअप चालक को भी गि’रफ्तार किया है. पुलिस ने पिकअप वाहन से कुल 5449 बोतल विदेशी श’राब जब्त की है. ज’ब्त ‘श’राब की कीमत 18 लाख बताई जा रही है.

Thumbnail image

लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राज्यवर्धन कुमार ने बताया कि एक बिना नंबर की पिकअप बहुत तेजी से आ रही थी. कोहबरवा मोड़ के पास तैनात PSI विवेक यादव ने गाड़ी को रोका और तलाशी ली. पिकअप की तलाशी के दौरान गाड़ी में 1987.92 लीटर शरा’ब की खेप बरामद हुई है. मौके से पिकअप ड्राइवर सिकंदर यादव को गिर’फ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी सिकंदर यादव पिता सुखदेव यादव सोनो थाना क्षेत्र के बरहाबाक गांव का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले में लगातार रात्रि के दौरान अपराध और अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है. उसी अभियान के तहत बीती रात वाहन जांच के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

बता दें कि बिहार सरकार ने 2016 में शरा’बबंदी कानून लागू किया गया था. कानून के तहत श’राब की बिक्री, पीने और बनाने पर प्रतिबंध है. शुरुआत में इस कानून के तहत संपति कुर्क करने और उम्र कैद की सजा तक का प्रावधान था, लेकिन 2018 में संशोधन के बाद सजा में थोड़ी छूट दी गई थी. आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2016 से दिसंबर 2021 तक शराबबंदी कानून के तहत करीब 2.03 लाख मामले सामने आए. इनमें 3 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 1.08 लाख मामलों का ट्रायल शुरू किया गया. इनमें से 94 हजार 639 मामलों का ट्रायल पूरा हो चुका है. 1 हजार 19 मामलों में आरोपियों को सजा मिली. 610 मामलों में आरोपियों को बरी किया जा चुका है.

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *