रोहतास : दिल्ली एम्स से अपने बीमार बेटे का इलाज करवा लौट रहे एक पिता पर दुखों का पहाड़ उस वक्त टूट पड़ा. जब उसका बेटा ठीक होकर अपने घर लौट रहा था. ट्रेन के बिहार के रोहतास सीमा में प्रवेश करते ही पुत्र की अचानक तबीयत में बिगड़ गई. चलती ट्रेन में ही पिता की आंखों के सामने बीमार पुत्र ने द’म तो’ड़ दिया. मौत से यात्रियों में हड़कंप मच गया. रेल पुलिस ने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर श’व को उतरा. श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घ’टना के संबंध में बताया जाता है कि शेखपुरा के रहने वाले पेशे से किसान कलेंदर सिंह अपने बीमार बेटे केशव कुमार का इलाज कराने के लिए दिल्ली गए थे. इस दौरान वह 4 से 5 दिन दिल्ली में रह कर इलाज कराया. वह कुछ ठीक हो गया था. अब उन्हें लगा कि वापस अपने घर शेखपुरा लौट जाना चाहिए. तभी वह पूर्वा एक्सप्रेस से अपने बेटे के साथ लौट रहे थे. तभी भभुआ रोड के समीप बेटे को अचानक उल्टी होने लगी. जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई और बेटे की मौ’त हो गई.
पिता ने बताया कि उनका बेटा बीमार था और वह उसे इलाज के लिए 2 मई को ही इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे. इसी बीच लगा कि वह कुछ ठीक हो गया है तो वापस शेखपुरा जिले के एकाढ़ा गांव लौट रहे थे. तभी चलती ट्रेन में ही उनके बीमार बेटे की मौ’त हो गई. बता दे कि पुत्र की मौ’त के बाद सदमे में पिता का रो-रोकर हाल बेहाल हैं वहीं रेल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Be First to Comment