Press "Enter" to skip to content

टीकाकरण के 24 घंटे के अंदर 3 माह के बच्चे की मौ’त, परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हं’गामा

झारखंड के रामगढ़ जिले में कथित तौर पर गलत टीकाकरण के चलते तीन माह के बच्चे की मौ’त हो गई। जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने पतरातू समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा किया और तोड़’फोड़ किया। परिजनों और अस्पताल कर्मियों में जमकर वि’वाद और झ’ड़प भी हुई।

सौ करोड़ वैक्सीन लगने का जश्न लेकिन कोरोना से जंग में आगे हैं ये चुनौतियां  - india 100 crore corona vaccination reality challenges facts corona ntc -  AajTak

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों का आ’रोप है कि बच्चे अभिराज कुमार को गुरुवार को पेंटावैलेंट टीका लगाया गया था। 24 घंटे के अंदर ही को बच्चे की मौ’त हो गई। बच्चों को दिये जाने वाले इस टीके में टिटनस, हेपेटाइटिस बी, डायरिया समेत पांच बीमारियों से रक्षा का कवच होता है।

गुरुवार की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में बबलू साव के 3 माह के बच्चे को टीका लगाया गया था। शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में बच्चे को पास के निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे लेकिन वहां चिकित्सक ने बच्चे को मृ’त घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हंगा’मा शुरू कर दिया। मामले की गंभी’रता को देखते हुए पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा यहां विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम भी पहुंची है और मामले की हर तरह से जांच की जा रही है।

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *