Press "Enter" to skip to content

‘दिखनी हम जबसे तोहके, प्यार में भइली पागल हो’, Pasoori का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल

कोक स्टूडियो का ब्लॉकबस्टर गाना ‘पसूरी’ को बहुत पसंद किया गया। गाने को अली सेठी और शाए गिल ने गाया है। यूट्यूब पर यह सबसे ज्यादा सुने गए गानों में से एक है लेकिन क्या आपने इसका भोजपुरी वर्जन सुना है? बिहार के रहने वाले अमरजीत जयकर ने ‘पसूरी’ को भोजपुरी में गाया है। अमरजीत उस वक्त रातों रात लोकप्रिय हो गए थे जब उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह ‘दिल दे दिया है’ गाना गा रहे थे। उसके बाद सोनू सूद ने उन्हें मुंबई भी बुलाया था। अमरजीत अक्सर बॉलीवुड के हिट गानों को गाते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं।

'दिखनी हम जबसे तोहके, प्यार में भइली पागल हो', Pasoori का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल

4 लाख लोगों ने देखा वीडियो
गाने का ओरिजनल ट्यून ही रखा गया है लेकिन लिरिक्स को भोजपुरी ट्विस्ट दिया है। भोजपुरी में गाने के लिरिक्स ‘दिखनी हम जबसे तोहके, प्यार में भइली पागल हो’ है। वीडियो को शेयर करते हुए अमरजीत ने लिखा, ‘पसूरी भोजपुरी वर्जन, शायद अच्छाा लगेगा कुछ अलग सा लिखा हूं और गाया हूं।’ वीडियो 27 अप्रैल को शेयर किया गया और इसे 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

फैन्स ने दी सलाह
भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर कई बार इस वजह से आलोचना भी होती है कि इनमें अ’श्लीलता और फूह’ड़ता होती है। अमरजीत ने जो वीडियो शेयर किया उस पर कई यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें लिखा कि वह इस तरह के गाने गाएं लेकिन अ’श्लील गानों से हमेशा बचें। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई भोजपुरी गा रहे हो अच्छा है लेकिन अश्ली’ल मत गाना।’ एक अन्य ने कहा, भाई जबरदस्त गाए हो, भोजपुरी की शान बढ़ाने वाली आवाज है। बस कभी फूहड़ गाना मत गाना। शायद आपकी ये गाना सुनकर भोजपुरी गायकों को कुछ शर्म आए।’

सोशल मीडिया पर हुए हिट
बता दें कि अमरजीत बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने हाथ में टूथब्रश लेकर गाना ‘दिल दे दिया है’ गाया था। ट्विटर पर उनका वीडियो वायरल हो गया था और उसके बाद अमरजीत भी लोकप्रिय हो गए। वह गांव में रहते हुए काम करते-करते गाना गाते रहते हैं और उस वीडियो को शेयर करते हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *