बेतिया, आज शुक्रवार को जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने और लोगों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से अब हर महीने की 14 तारीख को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि जिले के सभी आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर महिलाओं व आम लोगों की बीपी, शुगर, की जाँच के साथ दवाएं वितरित की गई। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के साथ ही टीबी के मरीजों की खोज की जा रही है। वहीँ टीबी के लक्षण वाले मरीजों की बलग़म की जाँच की सलाह के साथ ही निक्षय पोषण अभियान के बारे में जागरूक करते हुए विशेष जोर दिया जा रहा है।
टीबी रोग की पहचान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन:
नरकटियागंज के गोख़ुला में स्वास्थ्य कर्मियों व आशा के सहयोग से सुबह में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को टीबी की पहचान व उसके लक्षण के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि 2 हफ्ते से ज्यादा समय से खाँसी हो, बुखार हो, वजन लगातार घटे तो सरकारी अस्पताल में टीबी की जाँच कराएं। यह पूर्णत: निःशुल्क है। टीबी की दवाओं के सेवन से टीबी ठीक हो जाती है। केएचपीटी की जिला प्रतिनिधि मेनका सिंह ने बताया कि बेतिया, मझौलिया, गौनाहा, बगहा, सहित कई प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान उनके बलगम सैंपल कलेक्ट किए गए।
टीबी मरीजों को मिलता है निक्षय योजना का लाभ:
केएचपीटी की जिला प्रतिनिधि मेनका सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत छह महीने तक 500 रुपया प्रतिमाह दिया जाता है।
Be First to Comment