Press "Enter" to skip to content

पटना AIIMS की लाप’रवाही, कोरोना से मृ’त का दो बार जारी किया मृ’त्यु प्रमाण पत्र, अब मुआवजे पर छिड़ा संग्राम

पटना: पटना AIIMS द्वारा एक व्यक्ति को दो बार मृ’त्यु प्रमाण जारी करने के बाद कोरोना की अनुग्रह राशी पर विवा’द छिड़ गया है. कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति राजीव कुमार निराला की मृ’त्यु 2020 में हो गयी थी. पटना AIIMS की ओर से उनके दो-दो बार जारी किये गये मृ’त्यु प्रमाणपत्र से विवाद खड़ा हो गया है.

Patna AIIMS में Corona विस्फोट, 384 डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ Positive -  384 medical workers found infected at AIIMS-Patna - Bihar AajTak

पूरा मामला मृ’तक की दोनों पत्नियों से जुड़ा हुआ है. इससे संबंधित खबर वायरल हो रही है. पटना एम्स ने इस मामले में जांच कराने का निर्णय लिया है. अब पटना एम्स दो बार जारी किये गये मृ’त्यु प्रमाण पत्र को रद्द कर नये सिरे से मृ’तक के पिता के नाम से मृ’त्यु प्रमाणपत्र जारी करेगा।

बता दे पटना AIIMS ने राजीव कुमार निराला की पहली पत्नी के प्राची प्रिया के नाम से पहले मृ’त्यु प्रमाणपत्र जारी किया था. पटना AIIMS में कुछ दिनों बाद पूजा नाम की महिला ने यह दावा किया कि राजीव कुमार निराला की वह पत्नी है। वो और उनका परिवार राजीव का इलाज और खर्च वहां कर रहा था. ऐसे में राजीव निराला की दूसरी पत्नी पूजा के नाम से पटना एम्स ने दोबारा मृ’त्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया।

अब AIIMS से मृ’त राजीव कुमार निराला के पिता जनार्दन प्रसाद ने आरटीआइ के जरिये पूजा कुमारी को दुबारा मृ’त्यु प्रमाणपत्र जारी किया जाने पर सवाल उठाया. इस मामले के सामने आने के बाद एम्स ने पूरे मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है.

पटना AIIMS के सूचना और जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत भारती ने बताया कि राजीव कुमार निराला नाम के शख्स का दो बार मृ’त्यु प्रमाणपत्र जारी होने की जानकारी मिली है. इस मामले की जांच करायी जा रही है. और अब यह निर्णय लिया गया है कि दोनों ही मृ’त्यु प्रमाणपत्र को रद्द करने के बाद नये सिरे से मृतक के पिता जनार्दन प्रसाद के नाम से एक नया मृ’त्यु प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *