अरवल: बिहार में शरा’ब मा’फिया और तस्क’रों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला अरवल से सामने आया है, जहां झारखंड से श’राब की खेप लेकर बिहार पहुंचे तस्क’रों ने गाड़ी रोकवाने पर एक दारोगा को रौं’द डाला।
हालांकि, घ’टना को अंजाम देकर भाग रहे त’स्करों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और उनकी जमकर धु’नाई कर दी। त’स्करों की गाड़ी से गंभीर रूप से घा’यल हुए दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मेहंदिया थाना के पास की है।
अरवल जिले के मेहंदिया थाना के पास वाहन को रुकवा रहे एएसआई को बेखौफ शराब तस्करों ने कुचलकर मारने का प्रयास किया। घटना में घायल एएसआई शैलेंद्र कुमार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
इधर वालिदाद में वाहन लेकर भाग रहे श’राब त’स्करों की गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने श’राब तस्क’र को गिरफ्तार कर जमकर धु’नाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने लाकर शरा’ब की गिनती की तो वाहन के अंदर से अलग-अलग मात्रा में 29 कार्टून शराब बरामद की गई। श’राब झारखंड से पटना ले जाई जा रही थी।
बताया जा रहा है कि NH 139 पर गुप्त सूचना के आधार पर कलेर पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी तभी जवानों ने औरंगाबाद की ओर से आ रही जाइलो गाड़ी को रोकवाने की कोशिश की लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकले। जिसके बाद कलेर थाने की पुलिस ने मेहंदिया थाने की पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद एएसआई शैलेंद्र कुमार ने बैरियर लगाकर तस्करों की गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन तस्करों ने बैरियर समेत एएसआई को उड़ा दिया और भागने लगे। इस दौरान वालिदाद बाजार के पास तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों शराब तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Be First to Comment