Press "Enter" to skip to content

जेट वि’वाद पर पप्पू यादव ने सुशील मोदी को घेरा, पूछा- उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है

पटना: छपरा शरा’बकांड के बाद अब बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट को लेकर बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार सरकार द्वारा प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने के फैसले के बाद बीजेपी लगातार सरकार को घेरने में लगी है।

अब छोटे मोदीजी अपना ठौर ढूंढ़ लीजिए,' पप्पू यादव ने क्यों कसा सुशील कुमार  पर तंज? - Pappu Yadav taunted BJP leader Sushil Kumar and said Now chhote  Modiji find your place

अब इस वि’वाद के बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की भी एंट्री हो गई है। पप्पू यादव ने ट्वीट के जरिए सुशील मोदी पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने सुशील मोदी से पूछा है कि बीजेपी शासित राज्यों में भी हेलीकॉप्टर की खरीद हुई है लेकिन उन्हें बिहार के नाम पर ही पेट दर्द क्यों हो रहा है।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘छोटे मोदी जी 8500 करोड़ का दो-दो विमान बड़े मोदी जी के लिए ख़रीदा गया है। हिमाचल में BJP के CM ने तो 6 हेलीकॉप्टर अपने लिए खरीदा! हर राज्य में बीजेपी सरकार ने 200 से 300 करोड़ विमान-हेलीकॉप्टर की ख़रीद पर खर्च किया है! सिर्फ़ बिहार के नाम पर पेट में दर्द क्यों होता है सुशील मोदी जी’।

दरअसल, बिहार सरकार जल्द ही खुद का प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला लिया है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगते ही बिहार की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल बीजेपी सरकार के इस फैसले को लेकर विरोध जता रही है।

बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासनकाल में कोई विमान और हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा, तब क्या वे अपने उत्तराधिकारी के लिए हेलीकॉप्ट और जेट की खरीद करवाना चाहते हैं। सुशील मोदी के इस बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी आपत्ति जताई और अब पप्पू यादव ने भी सुशील मोदी पर हमला बोला है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *